Bhartiya Bhasha, Siksha, Sahitya evam Shodh
ISSN 2321 - 9726 (Online) New DOI : 10.32804/BBSSES
**Need Help in Content editing, Data Analysis.
Adv For Editing Content
तुलनात्मक साहित्य
1 Author(s): SIMMI CHAUHAN
Vol - 5, Issue- 4 , Page(s) : 20 - 28 (2014 ) DOI : https://doi.org/10.32804/BBSSES
तुलनात्मक साहित्य पर विचार करते समय हमारे दिमाग में पहला प्रश्न यही आता है कि तुलनात्मक साहित्य होता क्या है? क्या ऐसा साहित्य होता है जो अपनी प्रकृति में ही तुलनात्मक होता है? या वुफछ ऐसे लेखक होते हैं जो तुलनात्मक साहित्य लिखते हैं। इस दृष्टि से हमें पहली बात तो यह जान लेनी चाहिए कि प्रत्येक लेखक साहित्य ही रचता है, तुलनात्मक साहित्य नहीं लिखता। अर्थात् ‘तुलनात्मक साहित्य’ अपने आप में वुफछ नहीं होता। जब हम ‘तुलनात्मक साहित्य’ पद का प्रयोग करते हैं तब हमारा मतलब होता है, साहित्य तुलनात्मक अध्ययन।